IRCTC
IRCTC

रेल यात्रियों की सुविधा के लिए, रेलवे ने 4 अप्रैल से 06521/06522 यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन का विस्तार श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय नवरात्रों के पावन दिनों में देवी मां के दर्शनों के लिए आनेवाले भक्तों की संख्या को ध्यान में रखकर लिया गया है।

साउथ सेंट्रल रेलवे की साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 06521 यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 4 अप्रैल से 20 जून तक प्रत्येक गुरुवार को सुबह 6:30 बजे यशवंतपुर से रवाना होगी। यह ट्रेन शनिवार को सुबह 3:50 बजे हजरत निजामुद्दीन से रवाना होगी और उसी दिन शाम 6:50 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।

वापसी के लिए 06522 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-यशवंतपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 8 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को माता वैष्णो देवी कटरा से सुबह 5:40 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन अपराह्न 3:00 बजे स्ववंतपुर पहुंचेगी।

इस ट्रेन में एसी 2-टियर, तीन एसी 3-टीयर, छह स्लीपर क्लास, दो सामान्य श्रेणी और दो विकलांग-अनुकूल द्वितीय श्रेणी कोच उपलब्ध होंगे। अपने विस्तारित मार्ग पर यह ट्रेन नई दिल्ली, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और उधमपुर स्टेशनों पर रुकेगी।