Irctc Tourism Special Package For Vaishno Devi And Amritsar
Irctc Tourism Special Package For Vaishno Devi And Amritsar

क्या आप मात्र 7,560 रुपये में वैष्णो देवी और अमृतसर के लिए 7-8 दिन का टूर प्लान कर सकते हैं? नहीं, लेकिन IRCTC ऐसा कर सकता है। इंडियन रेलवे केटरिंग ऐंड टूरिज्म (आईआरसीटीसी) मात्र 7,560 रुपये में एक स्पेशल टूरिज़म पैकेज दे रहा है, जिसमें गुवाहाटी से वैष्णो देवी और अमृतसर की यात्रा शामिल है। खास बात यह है कि आईआरसीटीसी यह पैकेज 7 रातों और 8 दिन के लिए दे रहा है।

इसकी जानकारी आईआरसीटीसी ने ट्विटर के ज़रिए दी। 7,560 रुपये के इस पैकेज में जीएसटी भी शामिल है। भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर दी जानकारी के अनुसार, यह टूर भारतीय रेलवे की स्लीपर क्लास के ज़रिए किया जा सकेगा और इसकी शुरुआत 10 नवंबर 2018 से होगी।

हालांकि इस पैकेज से जुड़ी कुछ ज़रूरी बातें हैं, जिनके बारे में जानना बेहद ज़रूरी है:

  • IRCTC के इस पैकेज के अनुसार ट्रेन के लिए बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग गुवाहाटी, न्यू बोंगईगांव, न्यू कूच बहर, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहर और हाजीपुर में होगी।
  • यात्रियों को शाकाहारी खाने के अलावा अनाउंसमेंट के लिए टूर एस्कॉर्ट्स की भी सुविधा दी जाएगी।
  • लॉन्डरी, दवाई और किसी भी ऐतिहासिक इमारत या फिर मंदिर की एंट्री फीस इस पैकेज का हिस्सा नहीं है।
  • इस स्पेशल पैकेज की बुकिग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन की जा सकती है। इसके अलावा आईआरसीटीसी के जोनल और रीजनल दफ्तरों के ज़रिए भी इस पैकेज को बुक किया जा सकता है।

    बता दें कि इससे पहले भी आईआरसीटीसी ने कई तरह के टूर पैकेज के ऑफर्स की सुविधा दी है। IRCTC की ऑफिशल वेबसाइट पर Holidays सेक्शन में Packages नाम से आइकन है, जिसपर क्लिक कर ढेरों टूर पैकेजेस के बारे में जानकारी ली जा सकती है और अपने बजट व सहूलियत के हिसाब से उन्हें बुक किया जा सकता है।

इन पैकेजेस में आपको लद्दाख टूर, तिरुपति टूर, नॉर्थ ईस्ट पैकेज, गोल्डन टेंपल-वैष्णो माता टूर, चेन्नै-शिरडी जैसे कई पैकेज दिखेंगे। आपको जहां जाना है, उस स्थान के नाम पर क्लिक करके उस पैकेज की कीमत और मिलने वाली बाकी सुविधाओं के बारे में जान सकते हैं। साथ ही साइट पर बने सर्च ऑप्शन से टूर पैकेज सर्च भी कर सकते हैं।