Religious Trip
Religious Trip

लखनऊ से कुंभ मेले में जाने के लिए सरकार की तरफ से कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। आप अपनी पसंद और सुविधा के हिसाब से बस, ट्रेन और हवाई यात्रा का मजा ले सकते हैं। अगर आप लखनऊ या आस-पास के क्षेत्र में रहते हैं और कुंभ जाने का विचार कर रहे हैं तो आप कैसे प्रयागराज पहुंच सकते हैं, यहां जानें….

लखनऊ से बस सेवा
शहर के चारबाग, कैसरबाग व आलमबाग बस टर्मिनल से कुंभ स्पेशल बसों का संचालन शुरू हो गया है। तीनों बस अड्डों से हर आधे घंटे में बसें कुंभ के लिए रवाना की जा रही हैं।

ट्रेन

  • 04250 लखनऊ-प्रयाग कुंभ स्पेशल 14 व 20 जनवरी के साथ ही 1, 2, 3, 9, 18 फरवरी और 3 मार्च को चलाई जाएगी। यह ट्रेन दोपहर 3:15 बजे चलकर रात 11:35 बजे प्रयाग पहुंचेगी।
  • 04248 स्पेशल 3 फरवरी को लखनऊ से दोपहर 1:10 बजे चलकर शाम 7:45 बजे प्रयाग पहुंचेगी।
  • 04245 स्पेशल प्रयाग से 5 फरवरी को सुबह 7:45 बजे चलकर दोपहर 2:10 बजे लखनऊ आएगी।
  • 04247 स्पेशल प्रयाग से 15 व 21 जनवरी, 4, 5, 10 और 19 फरवरी को सुबह 11:05 बजे चलकर शाम 5:20 बजे लखनऊ आएगी।
  • 04249 स्पेशल प्रयाग से 4 फरवरी और 4 मार्च को सुबह 8:45 बजे चलकर तड़के 3:50 बजे लखनऊ आएगी।

फ्लाइट

  • फ्लाइट नंबर 9W3555 हर मंगलवार, गुरुवार और रविवार को सुबह 08:35 बजे लखनऊ से उड़ान भरेगी और 09:35 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
  • फ्लाइट नंबर 9W3556 हर मंगलवार, गुरुवार और रविवार को दोपहर 13:50 बजे प्रयागराज से उड़ान भरेगी और 15:00 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

सैनिकों के लिए भी तैयारी
सेना ने कुंभ मेले में जानेवाले सेवारत और सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों के ठहरने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। कुंभ मेले में सैन्यकर्मियों को ठहरने लिए टेंट व चिकित्सा सुविधाएं दी जाएंगी। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं-

  • एमसीओ प्रयागराज : 9871248370
  • मुख्यालय पूर्व यूपी एवं एमपी सब एरिया : ओआईसी कुंभ : 9491230325
  • कर्नल जीएस : 7229933333
  • कर्नल क्यू : 8437267000