Salman Khan MTB Arunachal Mountain Bicycle Race.
सोशल मीडिया पर सलमान खान द्वारा प्रमोट किए जा रहे अरुणाचल प्रदेश में हो रही माउंटेनियरिंग बाइक रैली का भी समर्थन कियाl साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अरुणाचल प्रदेश के पारंपरिक ड्रेस मोनपा जैकेट पहनी और इस बारे में लिखा है कि उन्होंने अरुणाचल प्रदेश की मोनपा जैकेट पहन रखी है जोकि पारम्परिक और प्यारी है।
सलमान खान ने आगे यह भी लिखा कि अगर आप प्रकृति के साथ शांति में रहना चाहते हैं तो इस खूबसूरत प्रदेश अरुणाचल प्रदेश की यात्रा अवश्य करेंl इस मौके पर डालमिया ग्रुप के सीईओ महेंद्र सिंघी ने भी इस माउंटेनियरिंग बाइक रैली की खासियत बताते हुए कहा कि यह बाइक रैली विश्व के सबसे दुर्गम इलाकों से गुजरेगी और करीब सवा लाख की ऊंचाई कुल मिलाकर प्रतियोगियों को तय करनी होगीl साथ यह रेस 650 किलोमीटर लंबी होगी और जीतने वाले को ढाई लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगाl
![slmthugss2[1]](https://www.onlinetourguide.in/wp-content/uploads/2018/09/slm20thugss2021.jpg)






