Hotel Dreamland, Lonavala
Lockdown के बाद पहली बार हम सभी को बाहर जाने का मन था, इसलिए ऑफिस के हम कुछ दोस्त मिलकर लोनावला आउटिंग का प्लान बनाये। होटल्स में रहने के लिए स्टेट गवर्नमेंट कुछ शर्तों के साथ खोल दिया है। हमें रास्ते में किसी ने भी परेशान नहीं किया। होटल में सभी तरह की सफाई किया गया था और sanitisation के लिए अच्छी तरह से वस्तुओं का प्रयोग किया गया था।