नैनीताल उत्तराखंड में बसा एक हिल स्टेशन है जो पर्यटन की दृष्टि से काफी फेमस है। अगर आप नैनीताल जाने की योजना बना रहे हैं और नैनीताल कैसे पहुंचे आप यह जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यहां हम इसकी पूरी डिटेल दे रहे हैं। पहाड़ी इलाका होने के कारण नैनीताल में कोई एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन नहीं है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप नैनीताल फ्लाइट और ट्रेन से नहीं आ सकते हैं। आप इन दो माध्यमों का इस्तेमाल भी नैनीताल पहुंचने के लिए कर सकते हैं। दिल्ली और आसपास के शहरों के लोग अधिकतर सड़क मार्ग से ही नैनीताल आते हैं। यहां हम आपको नैनीताल पहुंचने की सभी विकल्पों की जानकारी दे रहे हैं।
वायुमार्ग 
नैनीताल में कोई एयरपोर्ट नहीं है नैनीताल के सबसे नजदीक पंतनगर एयरपोर्ट है जो शहर करीब 70 किलोमीटर दूर है। लेकिन यहां अधिकर चार्टर्ड उड़ाने ही संचालित होती हैं। पंतनगर तक केवल दिल्ली से सीधी उड़ान उपलब्ध है। अगर आप मुंबई से नैनीताल या कोलकाता से नैनीताल आना चाहते हैं तो दिल्ली तक की फ्लाइट बुक करें फिर यहां से पंतनगर की फ्लाइट पकड़ सकते हैं या फिर दिल्ली से नैनीताल तक का सफर सड़क के रास्ते भी पूरा कर सकते हैं जिसमें करीब 8-9 घंटे लगते हैं। आप दिल्ली एयरपोर्ट से कैब बुक कर सकते हैं जो करीब 5-6 हजार रुपए लेगी अगर आप थोड़ा सस्ता विकल्प चाहते हैं तो दिल्ली एयरपोर्ट से सीधी मेट्रो पकड़ कर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे और काठगोदाम तक की ट्रेन पकड़ें या फिर आप दिल्ली से नैनीताल बस से भी सफर कर सकते हैं। इसके अलावा बेंगलुरु से नैनीताल या पुणे से नैनीताल पहुंचने के लिए भी आपको दिल्ली तक की फ्लाइट पकड़नी होगी।रेल मार्ग
नैनीताल में कोई रेलवे स्टेशन नहीं है नैनीताल के सबसे नजदीक काठगोदाम रेलवे स्टेशन है नैनीताल से काठगोदाम की दूरी 34 किलोमीटर है। देहरादून से काठगोदाम के लिए सीधी ट्रेन है जो करीब 7 घंटे में काठगोदाम उतार देती है जबकि आगरा से काठगोदाम की कोई सीधी ट्रेन नहीं है आगरा से काठगोदाम जाने के लिए आपको पहले दिल्ली जाना होगा जहां से सीधी ट्रेन है। दिल्ली से नैनीताल जाने का सबसे अच्छा तरीका है आप रानीखेत एक्सप्रेस पकड़ें जो रात दस चलती है और सुबह 5 बजे काठगोदाम उतार देती है। इसके अलावा कोलकाता से नैनीताल पहुंचने के लिए भी काठगोदाम तक सीधी ट्रेन है। काठगोदाम से आप कैब या बस से नैनीताल पहुंच सकते हैं।सड़क मार्ग
नैनीताल सड़कमार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है दिल्ली से नैनीताल की दूरी करीब 320 किलोमीटर है जिसे पूरा करने में 8-9 घंटे लगते हैं। नैनीताल नैशनल हाइवे 87 के जरिए पूरे देश से जुड़ा है। इसके अलावा दिल्ली नैनीताल के लिए सीधी बस सेवा भी उपलब्ध है। दिल्ली से नैनीताल जाने के लिए आप वॉल्वो बस भी बुक कर सकते हैं। दिल्ली से नैनीताल पहुंचाने में बस 8.30-9 घंटे लेती है। दिल्ली से नैनीताल के लिए बस रात 10 बजे चलती है जो सुबह 6.30 बजे नैनीताल उतार देती है। इसके अलावा आप अपनी कार से भी नैनीताल जा सकते हैं या फिर कैब किराए पर करके रास्ते की खूबसूरती का मजा लेते हुए भी नैनीताल पहुंच सकते हैं।