Travel-tourism-visit-these-places-of-delhi-with-your-partner

रोज कैफे, साकेत

यह जगह साकेत मेट्रो स्टेशन से सिर्फ कुछ मिनट की वॉक पर है. यहां की सजावट और चीजें आपका दिल जीत लेगी. आउट डोर सिटिंग ताजगी का एहसास कराती है. कुछ वक्त के लिए आप यह भूल जाएंगे कि आप दिल्ली जैसे मेट्रो शहर के ही एक कोने में बैठे हैं.

गार्डेन ऑफ फाइव सेंसेज, साकेत

20 एकड़ में फैला गार्डेन ऑफ फाइव सेंसेज 2003 में खुला था. यह जगह भी साकेत मेट्रो स्टेशन से कुछ किलो मीटर की दूरी पर ही है. यहां बहुत से खाने-पीने के स्टॉल हैं. यहां की खुली हवा में आप भी खुलकर अपने दिल की बात कर सकते हैं.

हौज खास विलेज

अगर आपको और आपके साथी को हरियाली से प्यार है, तो यह जगह आपको जरूर पसंद आएगी, यह जगह अपने में कई चीजों को समेटे हुए है, यह आधुनिकता और इतिहास का अच्छा मेल है, यहां के फूड ज्वाइंट्स तो पूरी दिल्ली में मशहूर हैं,

दिल्ली हाट, आईएनए

इस जगह को आप मिनी इंडिया भी कह सकते हैं, यहा हर स्टेट का एक फूड स्टॉल है. समय-समय पर अलग-अलग राज्यों के स्टाल लगते हैं. अगर आपको हैंडमेड चीजों से प्यार है और आप क्राफ्ट वर्क के प्रशंसक हैं, तो यह जगह आफको निश्चित रूप से पसंद आएगी.

Previous article5 Breathtaking Adventure Sports
Next articleजय बर्फानी बाबा