मनाली लेह हाइवे पर भारी बर्फबारी और बारिश के कारण पर्यटकों और स्थानीय लोगों को मनाली में ऊंचे स्थानों की यात्रा से बचने की सलाह दी जा रही है। बर्फबारी के कारण मनाली लेह हाइवे को बंद कर दिया गया है। हाइवे बंद होने से पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों के लिए अवागमन का साधन बंद हो गया है।

रोहतांग पास हुआ बंद
मनाली से 52 किलोमीटर दूर रोहतांग पास को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। पर्यटकों और स्थानीय लोगों को मनाली से आगे ऊंचाई पर यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है क्योंकि 25 सितंबर तक लगातार बारिश और बर्फबारी की आंशका है। मनाली में यात्रियों को मरही से आगे जाने नहीं दिया जा रहा है।

बस सेवा भी रुकी
बर्फबारी और बारिश के कारण मनाली और काजा के बीच बस सेवा भी रोक दी गई है जबकि हिमाचल स्टेट ट्रांसपोर्ट के मुताबिक बस सेवा को सामान्य होने में करीब एक हफ्ते का समय लग सकता है।

क्या करें पर्यटक
अगर आप मनाली जाने की योजना बना रहे हैं तो इसे कुछ समय के लिए टाल दें। क्योंकि मनाली से आगे आप नहीं जा पाएंगे। साथ ही अभी वहां बारिश और बर्फबारी जारी है जिससे जनजीवन भी अस्त-व्यस्त है। स्थिति सामान्य होने का इंतजार करें इसके बाद आगे की योजना बनाएं।