Adventurous Trip
Adventurous Trip

उत्तर भारत के सबसे बड़े पार्कों में से एक रणथम्भोर नैशनल पार्क राजस्थान ही नहीं भारत की भी शान है। यह पार्क दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में है। अगर आपको वाइल्ड लाइफ में इंट्रेस्ट है तो यह आपके लिए बेस्ट प्लेस है। रणथम्भोर नैशनल पार्क सफारी यहां का सबसे रोमांचकारी अनुभव है। राजस्थान आने वालों के लिए यह बेहद ही आकर्षक टूरिस्ट लोकेशन है। इस पार्क में कभी जयपुर के महाराजा शिकार के लिए आते थे।

बच्‍चों को जरूर बताएं इनके बारे में, बढ़ेगी वाइल्‍ड लाइफ की नॉलेज
उत्तर भारत के सबसे बड़े पार्कों में से एक रणथम्भोर नैशनल पार्क राजस्थान ही नहीं भारत की भी शान है। यह पार्क दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में है। अगर आपको वाइल्ड लाइफ में इंट्रेस्ट है तो यह आपके लिए बेस्ट प्लेस है। रणथम्भोर नैशनल पार्क सफारी यहां का सबसे रोमांचकारी अनुभव है। राजस्थान आने वालों के लिए यह बेहद ही आकर्षक टूरिस्ट लोकेशन है। इस पार्क में कभी जयपुर के महाराजा शिकार के लिए आते थे।

वाइल्ड लाइफ सफारी का लें मजा
यहां का मुख्य आकर्षण यहां की वाइल्ड लाइफ और खासकर टाइगर्स हैं। रणथम्भोर वाइल्ड लाइफ फटॉग्रफर्स की फेवरिट जगह है और पूरी दुनिया से फटॉग्रफर्स यहां नियमित रूप से आते रहते हैं। यहां की सफारी 392 स्क्वेयर किमी में फैली हुई है और नेशनल पार्क के पास दो सेंचुरीज मानसिंह सेंचुरी औऱ कैला देवी सेंचुरी हैं। सफारी से आप घने जंगलों की सैर का मजा ले सकते हैं। लेकिन आपको यह ध्यान रखना पड़ेगा कि सफारी सीजनल होती हैं और आपको जाने से पहले इसका पता करना पड़ेगा।

पहुंचना आसान
रणथम्भोर को राजस्थान की शान माना जाता है। सबसे अच्छी बात है कि आपको रुकने के लिए इसके आसपास ही होटल भी मिल जाएंगे। पार्क कोटा रेलवे स्टेशन के काफी नजदीक हैऔर जयपुर से दक्षिण-उत्तर करीब 140 किमी की दूरी पर है, इसलिए यहां पहुंचना बड़ी बात नहीं है। रणथम्भोर पहुंचने के लिए जयपुर सबसे नजदीकी एयरपोर्ट है।

फैमिली के साथ जाने के लिए बेस्ट
रणथम्भोर राजस्थान में फैमिली के साथ घूमने के लिए बढ़िया जगह है। आप नेचर लवर हैं या शांति पसंद है तो भी यह जगह आपको बेहद पसंद आएगी। रणथम्भोर के पास आपको कई तरह के होटल मिल जाएंगे, जिसमें लग्जरी होटल भी शामिल हैं।