Sultanpur Bird Sanctuary, Gurgaon
Sultanpur Bird Sanctuary, Gurgaon

अगर इस बार वीकेंड पर आप दिल्ली में हैं सुल्तानपुर बर्ड सैंक्चुअरी का एक चक्कर तो बनता ही है। एक तो यह दिल्ली के पास ही स्थित और दूसरा इसलिए भी कि यहां आकर आपको पक्षियों के और करीब आने का मौका मिलेगा। हर बार तो हिल स्टेशन या फिर दिल्ली से बाहर जाते ही होंगे, इस बार एक ट्रिप सुल्तानपुर बर्ड सैंक्चुरी का ही सही। यह गुड़गांव में स्थित है और दिल्ली के धौला कुआं से 40 किलोमीटर की दूरी पर है। हरियाणा सरकार इसे राष्ट्रीय उद्यान के तौर पर भी घोषित कर चुकी है।

यहां पक्षियों की करीब 250 प्रजातियां हैं और प्रवासी के साथ-साथ दुर्लभ प्रजाति की पक्षी भी यहां देखे जा सकते हैं। इस नैशनल पार्क में चार टावर बनाए गए हैं, जहां से पक्षियों को आसानी से देखा जा सकता है।

अगर इस बार वीकेंड पर आप दिल्ली में हैं सुल्तानपुर बर्ड सैंक्चुअरी का एक चक्कर तो बनता ही है। एक तो यह दिल्ली के पास ही स्थित और दूसरा इसलिए भी कि यहां आकर आपको पक्षियों के और करीब आने का मौका मिलेगा। हर बार तो हिल स्टेशन या फिर दिल्ली से बाहर जाते ही होंगे, इस बार एक ट्रिप सुल्तानपुर बर्ड सैंक्चुरी का ही सही। यह गुड़गांव में स्थित है और दिल्ली के धौला कुआं से 40 किलोमीटर की दूरी पर है। हरियाणा सरकार इसे राष्ट्रीय उद्यान के तौर पर भी घोषित कर चुकी है।

यहां पक्षियों की करीब 250 प्रजातियां हैं और प्रवासी के साथ-साथ दुर्लभ प्रजाति की पक्षी भी यहां देखे जा सकते हैं। इस नैशनल पार्क में चार टावर बनाए गए हैं, जहां से पक्षियों को आसानी से देखा जा सकता है।

यहां आपको कॉमन हूप, पेडीफील्ड पिपिट, पर्पल सनबर्ड, लिटिल कॉर्मोरेंट, इंडियन रोलर, सफेद गले वाला किंगफिशर जैसे कई पक्षी देखने को मिलेंगे। यहां हर साल 100 से भी ज़्यादा प्रवासी पक्षी आते हैं जो सर्दीभर यहीं रहते हैं।

सितंबर में दिखता है प्रवासी पक्षियों का जमावड़ा
सुल्तानपुर बर्ड सैंक्चुअरी जाने के लिए सबसे सही मौसम सर्दियों का है क्योंकि उस वक्त यहां काफी प्रवासी पक्षी आते हैं, जिनमें ग्रेटर प्लेमिंगो, कॉमन टील और साइबेरियन क्रेन जैसे पक्षी शामिल हैं। ये पक्षी यहां मार्च-अप्रैल तक ठहरते हैं गर्मियों में यहां का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक रहता है, जबकि सर्दियों में यह 0 डिग्री सेल्सियस तक भी जा सकता है।

टाइमिंग और सुविधाएं
सुल्तान बर्ड सैंक्चुअरी यानी सुल्तानपुर नैशनल पार्क हर मंगलवार को बंद रहता है, जबकि बाकी दिन यह खुला रहता है। यहां जाने का समय सुबह 7 बजे से शाम 4:30 बजे तक है, लेकिन अगर कोई सुबह 7 बजे से पहले सैंक्चुअरी में प्रवेश करना चाहता है, तो उसे एक दिन पहले अडवांस में एंट्री के लिए परमिट लेना होगा। यह परमिट डिविज़नल वाइल्डलाइफ ऑफिसर ऑफिस से मिलेगा, जो गुड़गांव में ही स्थित है। किसी भी दिन 7 बजे से पहले सिर्फ 10 ही लोगों की एंट्री की इजाज़त है।

कैसे पहुंचें सुल्तानपुर बर्ड सैंक्चुअरी
सुल्तानपुर बर्ड सैंक्चुअरी हुडा सिटी सेंटर से 15 किलोमीटर दूर है और यहां आप बस या फिर अपने निजी वाहन से भी जा सकते हैं। बेहतर की आप जाने के लिए निजी वाहन ही चुनें।

SOURCEhttps://navbharattimes.indiatimes.com
Previous articleMumbai Local – An offbeat fun tour of Mumbai
Next articleTour and Travel agent in Jogeshwari, Mumbai, Maharashtra