Goa
Goa

साल के पहले महीने में अगर गोवा घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी ने आपके लिए शानदार टूर पैकेज प्लान कर रखा है, जिसके जरिए आप बहुत ही सस्ते में गोवा की सैर कर सकते हैं। इस टूर पैकेज में प्रति व्यक्ति किराया मात्र 400 रुपए है। इस पैकेज की खासियत यह है कि आप गोवा के तीन रूट में से किसी एक को भी यात्रा के लिए चुन सकते हैं। इनमें नोर्थ गोवा, साउथ गोवा और नोर्थ व साउथ गोवा है।

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम ‘Hop On Hop Off Goa By Bus’और यह मात्र एक दिन का टूर पैकेज है। इस टूर के दौरान आप नोर्थ और साउथ गोवा की खूबसूरती को बस के जरिए निहार सकेंगे और वहां की सैर कर सकेंगे। इस टूर के लिए नोर्थ गोवा का टूर पैकेज 400 रुपए से शुरू होता है। वहीं साउथ गोवा का टूर पैकेज भी 400 रुपए से शुरू होता है। जबकि नोर्थ और साउथ गोवा ट्रिप का कॉम्बो पैक 600 रुपए से शुरू होता है।

एक खास बात जानकर आपको सुखद अनुभूति होगी कि इस टूर के काफी आरामदायक बसों का प्रयोग किया जा रहा है। साथ ही रास्ते में किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए प्रशिक्षित ड्राइवर के साथ ही एक एग्जीक्यूटिव भी अपॉइंट किया गया है।

नोर्थ गोवा टूर के दौरान आप इस पैकेज के अंतर्गत कला एकेडमी, पंजिम मार्केट, कैसिनो पॉइंट, ओल्ड गोवा, एएसआई म्यूजियम, मिरमार बीच जैसी गोवा की सुंदर जगहों का मजा ले सकते हैं।

साउथ गोवा को टूर पैकेज में आप अगुडा फोर्ट, चपोरा फोर्ट, सिंक्वैरियम बीच, कंडोलिमा बीच, सेंट एलेक्स चर्च, बागा बीच, अंजुना बीच और वेगाटोर बीच जैसे कई दर्शनीय स्थलों का आनंद ले सकते हैं।

SOURCEhttps://navbharattimes.indiatimes.com
Previous articleFresh Snowfall in Kashmir: धरती का स्वर्ग घूमने का बेस्ट टाइम है ये
Next articleभारत में Skiing के लिए बेस्ट हैं ये 3 जगहें, बजट में मिलता है अडवेंचर