bharat-darshan
bharat-darshan

भारतीय रेलवे की भारत दर्शन टूरिस्ट ट्रेन पर्यटकों के बीच में काफी लोकप्रिय हो रही है यह न केवल आम ट्रेन के मुकाबले सस्ती है बल्कि इसमें कई दूसरे बड़े फायदे भी हैं। भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन के तहत अलग-अलग धार्मिक डेस्टिनेशन्स के लिए ट्रेन चलती हैं जिन्हे आप अपनी सुविधा के अनुसार बुक करवा सकते हैं। भारत दर्शन ट्रेन खास धार्मिक स्थलों पर जाती है। शुरुआत में इसका नाम विलेज ऑन व्हील्स था जिसकी पहली बार शुरुआत 29 नवंबर 2004 को हुई थी।

क्या है भारत दर्शन ट्रेन में सफर के फायदे

  • भारत दर्शन ट्रेन में स्लीपर क्लास का कन्फर्म टिकट मिलता है।
  • भारत दर्शन ट्रेन यात्रियों को सफर के दौरान ठहरने का इंतजाम भी करती है।
  • मांग होने पर ट्रेन में अतिरिक्त एसी कोच भी जोड़ा जा सकता है।
  • इस ट्रेन का बड़ा फायदा है कि यह कई छोटे स्टेशनों से चढ़ने और उतरने की सुविधा देती है।
  • प्रत्येक ट्रेन कोच में एक सिक्योरिटी स्टाफ तैनात होता है।
  • आप इस यात्रा के बदले एलटीए क्लेम कर सकते हैं जिसके लिए रेलवे आपको
  • यात्रा खत्म होने के बाद एलटीए सर्टिफिकेट जारी करता है।
  • यात्रा की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से कर सकते हैं या एजेंट्स से भी बुक करवा सकते हैं।

भारत दर्शन के तहत चलने वाली खास ट्रेन
यह ट्रेन देश के विभिन्न हिस्सों से चलती है और कई छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकती है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर 2018 में कई भारत दर्शन ट्रेन की जानकारी दी गई है जिन्हे आप ऑनलाइन बुक भी करवा सकते हैं। यहां हम आपको भारत दर्शन के तहत चलने वाली कुछ खास रेलगाड़ियों की की जानकारी दे रहे हैं।

  • श्रीरामायण एक्सप्रेस ट्रेन
    बोर्डिंग स्टेशन- सफदरजंग, दिल्ली
    पैकेज की कीमत- 15,120
    तारीख- 14 नवंबर 2018
    यात्रा में शामिल स्थान- रामायण के प्रमुख स्थानों के दर्शन कराती है जो दिल्ली से चलती है और अयोध्या, चित्रकूट, नासिक, मदुरई, रामेश्वरम और वाराणसी जाती है।
  • 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा
    बोर्डिंग स्टेशन- वाराणसी
    पैकेज की कीमत- 11,340
    तारीख- 14 सितंबर 2018
    यात्रा में शामिल स्थान- अहमदाबाद, भीमशंकर, द्वारका, नागेश्वर, ओमकारेश्वर, शिरडी, सोमनाथ, त्र्यम्बकेश्वर, उज्जैन टूर में शामिल हैं।
  • भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन
    बोर्डिंग स्टेशन- राजकोट जंक्शन
    पैकेज की कीमत- 11,340
    तारीख- 31 अक्टूबर 2018
    यात्रा में शामिल स्थान- कोचुवेली, मदुरई, रामेश्वरम रेनीगुंटा जंक्शन, शिरडी।
  • दक्षिण दर्शन ट्रेन
    बोर्डिंग स्टेशन- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस
    पैकेज की कीमत- 8,505
    तारीख- 19 अक्टूबर 2018
    यात्रा में शामिल स्थान- यात्रा में कन्याकुमारी, मदुरई, रामेश्वरम, तंजावुर, त्रिवेन्द्रम शामिल हैं।
SOURCEhttps://navbharattimes.indiatimes.com
Previous articleIRCTC लाया महज 7 हजार में 7 दिन का सूफी सर्किट टूर पैकेज
Next articleTour and Travel agent in Vile Parle, Mumbai, Maharashtra