Golden Temple

अगर दिल्ली या आसपास रहते हैं तो वीकेंड पर अमृतसर जा सकते हैं। पंजाब की शान अमृतसर के लिए दिल्ली से आईआरसीटीसी का बढ़िया पैकेज है। यह टूर पैकेज स्वर्ण शताब्दी (12029-12030) एक्सप्रेस में है। अमृतसर सिखों का पवित्र स्थान है जहां का स्वर्ण मंदिर पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। यहां रोजाना बड़ी संख्या में भक्त आते हैं।

धार्मिक आस्था का केंद्र होने के अलावा अमृतसर कल्चरल हेरिटेज साथ ही इसका नाता भारत की आजादी की लड़ाई से भी जुड़ा है। इन सबके अलावा अगर आप खाने के शौकीन हैं तो आपके बल्ले-बल्ले हैं क्योंकि यहां का टेस्टी पंजाबी फूड और लोकल मार्केट्स आपको यहां बार-बार आने पर मजबूर करेंगे।

यह टूर नई दिल्ली से शुरू होगा और इसमें वाघा बॉर्डर, जलियांवाला बाग और गोल्डन टेंपल डेस्टिनेशन कवर होंगे।

यहां देख सकते हैं डिटेल…

NBT
SOURCEhttps://navbharattimes.indiatimes.com/
Previous articleThekkady Travel Destinations
Next articleBest Places To Visit In Monsoon In Maharashtra