Kashmir Tour Package
Kashmir Tour Package

आईआरसीटीसी ( IRCTC) ने हाल में कश्‍मीर का 5 रात और 6 दिन का टूर पैकेज लॉन्‍च किया है। 25 जुलाई को हैदराबाद से शुरू होने वाली इस यात्रा में गुलमर्ग, श्रीनगर, सोनमर्ग और पहलगाम की खूबसूरत वादियों का सफर कराया जाएगा। बता दें कि आईआरसीटीसी ने यह जानकारी जानकारी ट्विटर पर शेयर की है।

आईआरसीटीसी की ओर से जारी किए गए इस टूर पैकेज में यात्रियों को हाउस बोट ग्रुप टूर का भी मजा उठाने का मौका मिलेगा। यात्रा पैकेज में एयर टिकट, एसी होटल में स्‍टे और 1 रात के लिए हाउस बोट स्‍टे, ब्रेकफास्‍ट, डिनर, ट्रैवल इंश्‍योरेंस और टूर के दौरान आइआरसीटीससी टूर एस्‍कॉर्ट की सुविधा भी शामिल है। इसके अलावा यदि कोई व्‍यक्ति यात्रा निरस्‍त करता है तो उसे आइआरसीटीसी की ओर से तय चार्ज देना पड़ेगा

टूर पैकेज प्रति व्‍यक्ति
सिंगल ऑक्‍युपेंसी डबल ऑक्‍युपेंसी ट्रिपल ऑक्‍युपेंसी
27780 (प्रति व्‍यक्ति) 23455 (प्रति व्‍यक्ति) 22840 (प्रति व्‍यक्ति)

वहीं (5 से 11) आयु सीमा के बच्‍चों के लिए चाइल्‍ड विद बेड 19255 रुपये और (5 से 11) आयु सीमा के चाइल्‍ड विदआउट बेड के लिए 17895 रुपये देय है।

यात्रा समय व स्‍थान

SOURCEhttps://navbharattimes.indiatimes.com
Previous articleIRCTC is offering three South India tour packages
Next articleFond Of Wildlife Must Visit Dudhwa