Places To Visit Near Varanasi
Places To Visit Near Varanasi

दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक बनारस (वाराणसी) किसी परिचय का मोहताज नहीं है। कई फिल्मों में और बॉलिवुड गानों में आपने इस शहर का जिक्र जरूर सुना होगा। यहां की संकरी टेढ़ी-मेढ़ी गलियां, गंगा घाट, शाम की आरती, चाय और चाट-पकौड़े इन सबके किस्से आप तक पहुंच चुके होंगे। बनारस के पान की तारीफ तो आपने अमिताभ बच्चन ने एक गाने में की है।

हिंदू मान्यता में बनारस पवित्र स्थान माना जाता है। मरने के बाद लोग प्रियजनों के अंतिम संस्कार के लिए यहां आते हैं। एक तरफ जीवन की अंतिम यात्रा और दूसरी ओर जिंदगी का उत्साह, यही है बनारस की खासियत।

बनारस जाने का बढ़िया मौसम अक्टूबर से शुरू होता है। दशहरे, दिवाली और देव दीपावली का यहां बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है। अक्टूबर से मार्च का समय बनारस जाने के लिए बेस्ट है।

बनारस पहुंचकर आप यहां के आसपास सारनाथ, गया. नवाबों के शहर लखनऊ और अयोध्या भी जा सकते हैं।