IRCTC
IRCTC

आईआरसीटीसी अपने ‘भारत दर्शन’ टूर पैकेजेस के तहत एक स्पेश पैकेज लेकर आई है, जिसके जरिए अब यात्री उत्तर भारत के विभिन्न धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों की सैर कर सकेंगे। यह स्पेशल पैकेज राजस्थान, हरिद्वार और वैष्णो देवी के लिए है। 12 रात और 12 दिनों का यह टूर पैकेज 10 अक्टूबर से शुरू होगा। एक यात्री को स्लीपर क्लास के लिए 12,285 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। जो भी लोग इस पैकेज का फायदा उठाना चाहते हैं, वे संबंधित ट्रेन की पूरी जानकारी ले लें।

IRCTC का यह बेहद किफायती टूर पैकेज है। irctctourism.com पर दी गई जानकारी के अनुसार, ट्रेन 10 अक्टूबर को गोरखपूर स्टेशन से चलेगी और बनारस, लखनऊ, आगरा होते हुए राजस्थान के उदयपुर, अजमेर के बाद जयपुर पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन हरिद्वार, अमृतसर होते हुए कटरा पहुंचेगी। यात्री गोरखपुर के अलावा देवरिया सदर, मऊ, वाराणसी, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, इटावा, टुंडला, आगरा फोर्ट से भी ट्रेन पकड़ सकते हैं।

SOURCEhttps://navbharattimes.indiatimes.com
Previous articleLatest Bungee Jumping Destination In Goa
Next articleKheerganga Trip Is Full Of Adventure