jhandewalan
jhandewalan

दिल्ली के झंडेवाला मंदिर दिल्ली के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है नवरात्रि के माता के दर्शन के लिए यहां भक्तों की लंबी लाइन लगती है। दिल्ली केन्द्र में स्थित होने के कारण यहां पहुंचना कठिन नहीं है। आप अपनी गाड़ी से या मेट्रो से आसानी से मंदिर पहुंच सकते हैं। यहां हम आपको मंदिर से जुड़ी तमाम जानकारी दे रहे हैं ताकि आपको यहां पहुंचने में कोई परेशानी हो।

कैसे पहुंचे-
अगर आप दिल्ली से बाहर से झंडेवाला मंदिर आना चाहते हैं तो पहले आपको दिल्ली पहुंचना होगा। दिल्ली बस, ट्रेन, हवाई जहाज सभी माध्यम से देश के सभी बड़े शहरों से जुड़ा है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से झंडेवाला मंदिर केवल 3-4 किलोमीटर दूर है। इसके अलावा अगर आप हवाई वायुमार्ग से दिल्ली आना चाहते हैं तो एयरपोर्ट से मंदिर की सीधी कैब बुक कर सकते हैं या एयरपोर्ट मेट्रो पकड़ सकते हैं जो आपको नई दिल्ली उतारेगी यहां से आप आसानी से मंदिर पहुंच सकते हैं।

नजदीकी मेट्रो स्टेशन- झंडेवाला मेट्रो स्टेशन (ब्लू लाइन)

पता- झंडेवाला एस्टेट, नई दिल्ली -110055

संपर्क– 011- 23539977, 23545810

टाइमिंग– सुबह 5.30 बजे से 9.30 बजे तक (शरद नवरात्रों के अंतिम दिन के बाद से)

सुबह 5 बजे से 9.30 बजे तक (शरद नवरात्रों के अंतिम दिन के बाद से)

नवरात्र के समय

  • नवरात्रों में मंदिर सुबह 4 बजे खुलकर रात में 12 बजे बंद होता है। शाम 6.15 से शाम 7.00 बजे तक मंदिर सफाई के लिए बंद रहता है ।
  • रविवार, मंगलवार, प्रत्येक महीने की शुक्ल पक्ष की अष्टमी और प्रमुखों त्यौहारों पर मंदिर सारा दिन खुला रहता है। अन्य दिनों में मंदिर दोपहर 1.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक बंद रहता है ।

आरती का समय

गर्मियो में

सर्दियों में

मंगल आरती

सुबह 5.30 बजे

सुबह 6.00 बजे

श्रॄंगार आरती

सुबह 9.00 बजे

सुबह 9.00 बजे

भोग आरती

दोपहर 12.00 बजे

दोपहर 12.00 बजे

संध्या आरती

रात 8.00 बजे

रात 7.30 बजे

शयन आरती

रात 10.00 बजे

रात 9.30 बजे

नवरात्रों में आरती केवल सुबह 4.00 बजे और शाम 7.00 बजे की जाती है ।