अगर आप धार्मिक यात्रा प्लान कर रहे हैं तो इंडियन रेलवे केटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) आपके लिए लाया है एक बढ़िया पैकेज। भारत दर्शन ट्रेन काफी सस्ती है और देश के ज्यादातर टूरिस्ट प्लेसेज को कवर करती है। IRCTC इस ट्रेन से आपको रामायण दर्शन यात्रा करने का मौका दे रहा है। काफी अफॉर्डेबल दामों में, बजट क्लास में आप 12 धार्मिक जगहों की यात्रा कर सकते हैं।

इन जगहों पर घुमाएगी ये ट्रेन

  • हंपी
  • नासिक
  • चित्रकूट धाम
  • वाराणसी
  • बक्सर
  • रघुनाथपुर
  • सीतामढ़ी
  • जनकपुरी (नेपाल)
  • अयोध्या
  • नंदीग्राम
  • इलाहाबाद
  • श्रृंगवेरपुर

ये हैं बोर्डिंग पॉइंट्स- मदुरै, दिंदिगुल, करुर, ईरोड, सलेम, जोलार्पेट्टई, काटपाडी, चेन्नई सेंट्रल, नेल्लोर, विजयवाड़ा

पैकेज कॉस्ट (जीएसटी के साथ)- 15990 रुपए

SOURCEhttps://navbharattimes.indiatimes.com/
Previous articleThe Best Places To Visit In Delhi This Christmas
Next articleKanha National Park is Perfect Winter Destination