Itctc Amarnath
Itctc Amarnath

हिंदू धर्म को मानने वाले जीवन में एक बार अमरनाथ यात्रा जरूर करना चाहते हैं। इस यात्रा को करने वाले शिव भक्तों की मानें तो यह यात्रा कठिन जरूर होती है, लेकिन इसे पूरा करने पर बेहद सुकून मिलता है। इस बार अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू हो रही है। अगर आप भी इस यात्रा पर जाना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए एक बढ़िया पैकेज लाया है। इस पैकेज में आपको फ्लाइट से यात्रा करवाई जाएगी। यह यात्रा 20 जुलाई से शुरू होगी।

टूर चेन्नई से शुरू होकर श्रीनगर, सोनमार्ग, नीलग्रथ से होते हुए वापस श्रीनगर फिर चेन्नई पहुंचेगा।

यात्रियों को इकॉनमी क्लास में सिंगल ऑक्यूपेंसी में प्रति व्यक्ति किराया 43850 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी में 35900 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी में 35100 रुपये देने होंगे। इस पैकेज में 3 ब्रेकफस्ट और 3 डिनर शामिल हैं। मेन्यू वेजिटेरियन होगा।


SOURCEhttps://navbharattimes.indiatimes.com
Previous articleMango Festival
Next articleSignature Bridge Will Be Next Tourist Hub For Delhite