शादियों का सीजन चल रहा है और अपनी ग्रैंड वेडिंग के साथ ही कपल्स अपने हनीमून की प्लानिंग भी कर रहे हैं। इसी बीच IRCTC भी न्यूली वेड कपल के लिए तोहफा लाया है। IRCTC ने केरल के लिए हनीमून पैकेज लॉन्च किया है।

इस पैकेज का नाम केरल हनीमून पैकेज है। इस पैकेज के तहत आप केरल के प्राकृतिक खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं। इसमें कोच्चि, मुन्नार और अलेप्पी घुमाया जाएगा। यह 5 रात और 6 दिन की ट्रिप है।
इस पैकेज में रेल यात्रा एसी कमरे में ठहरना, एसी बस से घूमने की जगहों पर आना जाना और नाश्ता शामिल है।

ठंडी हवाएं और देवदार के पेड़ फिल्‍मी लोकेशन से कम नहीं उत्‍तराखंड का ‘धनौल्‍टी,’ पाटर्नर संग जरूर जाएं

बता दें कि अगर आप 3AC से जाना चाहते हैं तो दो लोगों का किराया 14,460 रुपये है। वहीं, अगर आप स्लीपर से यात्रा करेंगे तो दो लोगों का किराया 11,790 रुपये है। इसकी अन्य जानकारी के लिए आप वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

SOURCEhttps://navbharattimes.indiatimes.com/
Previous articleCity Walk Festival
Next articleIrctc Goa Tour Package Ahead Of Christmas New Year