इस साल आप बिजी शेड्यूल की वजह से घूमने नहीं जा पाए होंगे। लेकिन अगर थोड़ी सी अडवांस प्लानिंग कर ली जाए तो बिजी शेड्यूल में भी घूमकर आया जा सकता है। खैर, अब 2019 तो चला। नए साल यानी 2020 में आप एक से बढ़कर एक जगहों पर घूमने जा सकते हैं। खास बात यह है कि इसके लिए आपको अपनी सारी छुट्टियां बर्बाद भी नहीं करनी पड़ेंगी। बस जरूरत है तो थोड़ी अडवांस और स्मार्ट प्लानिंग की।

2020 में ढेरों वीकेंड हैं तो इसलिए अपनी ट्रिप उन्हीं वीकेंड पर प्लान करें। यहां हम आपके साथ 2020 का पूरा वीकेंड प्लान शेयर कर रहे हैं और साथ ही सुझाव भी दे रहे हैं कि किस तरह से आप इन वीकेंड के हिसाब से अपनी ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

जनवरी 2020
जनवरी की बात करें, तो 15 तारीख को मकर संक्राति की छुट्टी है और उसके ठीक 2 दिन बात वीकेंड। अब इन तीन छुट्टियों को गंवाने के बजाय आप चाहे तो 16 और 17 तारीख की लीव ले लें। इससे आपका 5 दिन का ट्रिप आसानी से प्लान हो जाएगा।

फरवरी 2020
फरवरी में 21 तारीख को महाशिवरात्रि है और 22 व 23 तारीख को वीकेंड। यानी इस महीने में आपको 3 दिन का एक्सटेंडेड वीकेंड मिलेगा। इसमें आप शॉर्ट ट्रिप प्लान कर सकते हैं। बाकी छुट्टियों के साथ-साथ पैसों की भी बचत हो जाएगी।

मार्च 2020
इसी तरह मार्च में भी 7 तारीख से 10 के बीच में आसानी से घूमा जा सकता है। 7 और 8 को वीकेंड ऑफ है जबकि 10 को होली है। बस आपको बीच में सिर्फ 9 तारीख की छुट्टी लेने की जरूरत पड़ेगी।

अप्रैल 2020
सबसे बड़ा वीकेंड का डोज अप्रैल में मिलेगा। 2 अप्रैल को राम नवमी के बाद 4 और 5 तारीख को वीकेंड ऑफ है, जबकि 6 तारीख को महावीर जयंती। इसी तरह 10 तारीख को गुड फ्राइडे का ऑफ है और 11 व 12 तारीख को फिर से वीकेंड ऑफ। अब 2 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच जो भी दिन बिना ऑफ वाले बच जाते हैं, उनमें आप लीव लेकर लंबी ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

बाकी आने वाले महीनों की छुट्टियों का ब्यौरा इस प्रकार है:

मई 2020– 1 मई लेबर डे, 2 और 3 मई (वीकेंड), 7 मई-बुद्ध पूर्णिमा, 9 और 10 को वीकेंड। 8 मई को एक लीव लेकर 1 से 10 तारीख के बीच का ट्रिप प्लान किया जा सकता है।

जून 2020
इस महीने में कोई लंबा वीकेंड या छुट्टियां नहीं है। चूंकि स्कूलों की छुट्टियां पड़ती हैं। समर वकेशन होता है तो उस लिहाज से आप इस महीने में किसी भी वक्त का ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

जुलाई और अगस्त 2020
31 जुलाई से लेकर 3 अगस्त तक बकरीद, वीकेंड और रक्षाबंधन की वजह से लंबा वीकेंड है, जिसमें घूमने जाया जा सकता है। इसके बाद 29 अगस्त से 31 अगस्त तक भी 3 छुट्टियां हैं।

अक्टूबर 2020- 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है और 3 व 4 को वीकेंड। इसके अलावा 24 और 25 अक्टूबर को वीकेंड ऑफ है तो आप 22 और 23 की छुट्टी लेकर भी कहीं घूमने जा सकते हैं।

नवंबर 2020– 13 तारीख को धनतेरस है और 14-15 को वीकेंड ऑफ वहीं 16 को भाई दूज है। नवंबर में यह पीरियड तो ट्रिप के लिए फायदेमंद है ही, इसके अलावा आप इसी महीने में 28-30 में भी ट्रिप ले सकते हैं। 28-29 नवंबर वीकेंड है जबकि 30 तारीख को गुरु नानक जयंती है।

दिसंबर 2020– 25 तारीख को क्रिसमस के बाद 26 और 27 को वीकेंड है। इन 3 छुट्टियों के अलावा कुछ और लीव लेकर आप जहां मर्जी घूमने जा सकते हैं।