IRCTC
IRCTC

IRCTC बेंगलुरु, मैसूर और ऊटी के लिए पैकेज ऑफर कर रहा है। यह टुअर 7 रातों और 8 दिन का होगा। आइआरसीटीसी ने ट्वीट करके इस टूरिस्ट पैकेज की जानकारी दी है। इस पैकेज में स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन से पर्यटकों को घुमाया जाएगा।

बता दें कि इस स्पेशल पैकेज का किराया 21,590 रुपये प्रति व्यक्ति है। यह ट्रिपल शेयरिंग बेसिस पर होगा। यात्रा के लिए 3 एसी, 2एसी और 1एसी की सुविधा मौजूद है। यह टुअर 25 मई को मुंबई के छत्रपति शिवाजी स्टेशन से शुरू होगा। ट्रेन मुंबई से शाम 6:30 बजे चलेगी।

लाजवाब है IRCTC का मार्वल ऑफ ईस्ट Summer Special Package

इस पैकेज में आपको एसी कोच में यात्रा और ठहरने के लिए एसी कमरों की सुविधा मिलेगी। इसमें नाश्ता, लंच और डिनर भी शामिल है। आइआरसीटीसी की वेबसाइट से इस पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं।

SOURCEhttps://navbharattimes.indiatimes.com/
Previous articleHotel Lake View Matheran – Offer
Next articleBaisakhi Celebrations