Weekend During Monsoon

बारिश के मौसम में घूमने का अपना ही मजा होता है और अगर वीकेंड पर कहीं बाहर जाने का प्लान बन जाए तब तो क्या ही कहने। अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आपके लिए हम लाएं हैं ऐसे डेस्टिनेशन्स की लिस्ट जहां आप वीकेंड के दौरान मॉनसून का मजा ले सकते हैं।

शिमला
दिल्ली में रहने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि भारत का सबसे फेमस टूरिस्ट स्पॉट शिमला यहां से काफी नजदीक है। यह जगह वैसे ही काफी खूबसूरत है और बारिश में तो यहां का नेचर और भी खूबसूरत दिखता है। तो देर किस बात की जल्दी से यहां जाने का प्लान बनाएं।

उदयपुर
राजस्थान की सिटी ऑफ लेक्स यानी उदयपुर में ऐतिहासिक धरोहरों की भरमार है। यहां के मार्केट्स में भी आपको संस्कृति को जानने का मौका मिलता है। लेकिन गर्मी में ऐसा कर पाना मुश्किलभरा एक्सपीरियंस हो सकता है। ऐसे में बारिश के मौसम में यहां जाने का प्लान बनाते हैं तो न सिर्फ आपको इन एक्सपीरियंस को लेने का मौका मिलेगा बल्कि शानदार मौसम का भी आप जमकर लुत्फ उठा सकेंगे।

माउंट आबू
गर्मी के कारण इस फेमस टूरिस्ट स्पॉट पर नहीं जा पाए तो कोई बात नहीं। मॉनसून में यहां घूमने का प्लान बनाएं। बारिश में लॉन्ग ड्राइव कर यहां पहुंचने का एक्सपीरियंस अपने आप में यादगार होगा। उसके बाद यहां पहुंचकर जो नजारे देखने को मिलेंगे वह आपका दिन बना देंगे।

जालौर
राजस्थान के इस जिले के बारे में आपने कम सुना होगा, लेकिन भीड़-भाड़ से दूर यह स्थान प्राकृतिक खूबसूरती से भरा हुआ है। यहां की पहाड़ियों पर मॉनसून के दौरान छाई हरियाली आंखों के साथ ही दिल को भी सुकून से भर देती है।