आईआरसीटीसी ने हाल ही में 4 दिन और तीन रातों का ‘ग्‍लोरियस गोवा’ टूर पैकेज लॉन्‍च किया है। बता दें कि यह खास ट्रिप नए साल और क्रिसमस के मौके पर रिलीज की गई है। इसके तहत पर्यटकों को नॉर्थ गोवा के साइट सीइंग के साथ ही गोवा के खूबसूरत बीचेज की सैर कराई जाएगी। अगर आप भी नए साल पर गोवा जाने की तैयारी में हैं तो यह टूर पैकेज आपके लिए बेहद मुफीद है।

बता दें कि आइआरसीटीसी के इस ‘ग्‍लोरियस गोवा’ टूर पैकेज के तहत पर्यटकों के लिए अलग-अलग क्‍लास में अलग-अलग दरें तय की गई हैं। इसमें स्‍टैंडर्ड क्‍लास में तीन लोगों को प्रति व्‍यक्ति 9,890, दो लोगों के लिए प्रति व्‍यक्ति 10,290 और सिंगल ऑक्‍युपेंसी में 13,990 कॉस्‍ट तय की गई है। इसके अलावा कंफर्ट क्‍लास में प्रति व्‍यक्ति 11,790 रुपये, डबल ऑक्‍युपेंसी पर 12,190 रुपये प्रति व्यक्ति और ट्रिपल ऑक्‍युपेंसी पर 15,990 रुपए देने होंगे।

NBT

यहां की कराएंगे सै
इस ट्रिप में फोर्ट अगुआडा, कैंडोलिम बीच, बाघा बीच, अंजुना बीच और डोना पाउला की सैर कराई जाएगी। इसके अलावा ट्रिप में साइट सीइंग के साथ ही कैलांगुट बीच, दक्षिण गोवा, मिरामार बीच, ओल्‍ड गोवा चर्च, मांगडीह मंदिर की सैर भी शामिल है।

हर शुक्रवार को रवाना होती है ट्रेन
आइआरसीटीसी के ‘ग्‍लोरियस गोवा’ पैकेज के लिए ट्रेन हर शुक्रवार को मुंबई से रात 11 बजकर 5 मिनट पर रवाना होती है।