Rishikesh
Rishikesh

देहरादून
चारधाम यात्रियों का रजिस्ट्रेशन सोमवार यानी 22 अप्रैल से ऋषिकेश में शुरू हो रहा है। इसके लिए पर्यटन विभाग ने संबंधित कंपनी को निर्देश जारी कर दिए हैं। विभागीय अधिकारियों ने इस साल भी उसी कंपनी का कार्यकाल बढ़ाया है जो पिछले पांच साल से पंजीकरण का काम देख रही है।

हालांकि, पिछले दिनों इस कंपनी के कारिंदों ने पंजीकरण 25 अप्रैल से करने की बात कही थी लेकिन पर्यटन विभाग ने उसे 22 अप्रैल से शुरू करने को निर्देशित कर दिया।
केदारनाथ धाम के कपाट 9 मई, श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुलेंगे। वहीं, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 7 मई को खुल रहे हैं लेकिन इससे पहले ही उन यात्रियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है जो पैदल यात्रा करते हैं।

इसके बाद दुबाटा, बड़कोट, हीना उत्तरकाशी, फाटा केदारनाथ मार्ग, सोनप्रयाग केदारनाथ मार्ग, पांडुकेश्वर बद्रीनाथ मार्ग, गोविंद घाट हेमकुंठ साहिब, रेलवे स्टेशन हरिद्वार, राही मोटल हरिद्वार, गुरुद्वारा ऋषिकेश और बस स्टैंड ऋषिकेश में चारधाम यात्रा के लिए फोटोमैट्रिक पंजीकरण केंद्र खोले जाएंगे।

SOURCEhttps://navbharattimes.indiatimes.com
Previous articleHoneyemoon Destinations
Next article‘The Spirit of Goa Festival 2019’ from April 26