दक्षिण भारत की यात्रा के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) एक बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज में आप चेन्नै-मुन्नार-थेक्कडी की यात्रा सिर्फ 7370 रुपये में कर सकते हैं। इस पैकेज का नाम ‘चेन्नै-मुन्नार-थेक्कडी रेल टूर’ है। टूर की शुरूआत चेन्नै होगी और यह चार रात और पांच दिनों का टूर होगा। इस पैकेज में आप चेन्नै-कोच्चि-मुन्नार-थेक्कडी की यात्रा करेंगे। आईआरसीटीसी टूरिज्म की आधिकारिक वेबसाइट (www.irctctourism.com) पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस पैकेज के तहत यात्रियों को ट्रेनों में स्टैंडर्ड क्लास की सीटें दी जाएंगी।

IRCTC के पैकेज में ट्रेन जर्नी (स्टैंडर्ड) स्लिपर क्लास, नॉन एसी गाड़ी से ट्रांसपोर्टेशन, डेस्टिनेशन पर स्टैंडर्ड होटलों में रहना और नास्ता शामिल है। साथ ही इसमें सभी दर्शनीय स्थलों की यात्रा और भ्रमण, यात्रा बीमा, टोल, पार्किंग भी शामिल है। इस टूर पर आप मुन्नार, चाय बागान, मट्टुपेट्टी डैम और इको पॉइंट, थेक्कडी और पेरियार वन्यजीव अभयारण्य की झील में सुबह में नाव की सवारी शामिल है। सैलानियों को कपड़ों की धुलाई, पोर्टरेज सुविधा, टिप्स और रूम सर्विस जैसी सेवाओं के लिए अपनी जेब से खर्च करना होगा।

SOURCEhttps://navbharattimes.indiatimes.com/
Previous articlePlaces To Visit In December In India For Honeymoon
Next articleThe Best Places To Visit In Delhi This Christmas